दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे न्यायिक कर्मचारी
मुजफ्फरपुर में बिहार राज्य सिविल कोर्ट इम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारी अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। हड़ताल के कारण न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है, जिसमें जमानत, रिमांड और...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बिहार राज्य सिविल कोर्ट इम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले मुजफ्फरपुर व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी की हड़ताल शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। कर्मियों ने चार सूत्री मांगों को लेकर बैनर-पोस्टर के साथ कोर्ट परिसर में धरना भी दिया।
हड़ताल की वजह से दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य ठप रहे। जमानत, रिमांड, पेशी, प्रोडक्शन आदि कार्य प्रभावित हुए। उधर, जिला बार एसोसिएशन व एडवोकेट एसोसिएशन ने न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया। इसको लेकर जिला बार एसोसिएशन से जुड़े कई अधिवक्ताओं ने वकालत खाना संख्या तीन के हॉल में आम बैठक अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में की। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार व महाधिवक्ता को पत्र भेजकर हड़ताल खत्म कराने की दिशा में पहल करने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।