एक विषय की परीक्षा एक केन्द्र पर तो दूसरे की कहीं और
सर, मेरे संस्कृत की परीक्षा रमेश रानी अग्रवाल बालिका हाईस्कूल में तो गणित की रीतलाल सुरदीप लाल यादव कॉलेज केन्द्र पर है। मैं इतनी दूर अलग-अलग केन्द्र पर कैसे जाऊंगी। यह गुहार लेकर मैट्रिक...
सर, मेरे संस्कृत की परीक्षा रमेश रानी अग्रवाल बालिका हाईस्कूल में तो गणित की रीतलाल सुरदीप लाल यादव कॉलेज केन्द्र पर है। मैं इतनी दूर अलग-अलग केन्द्र पर कैसे जाऊंगी। यह गुहार लेकर मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षार्थी बुधवार को परीक्षा केन्द्र से लेकर डीईओ कार्यालय तक दौड़ते रहे। हर विषय के लिए केन्द्र अलग-अलग होने से परीक्षार्थी से लेकर अभिभावक तक हलकान रहे।
गुरुवार को प्रथम भारतीय भाषा और द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा है। इसमें किसी का केन्द्र रमेश रानी हाईस्कूल तो किसी का चैपमैन बनाया गया है। दूसरी पाली में पहली पाली के परीक्षार्थियों का केन्द्र बदल दिया गया है।
हाईस्कूल बैंगना की रूबीना ने कहा कि रमेश रानी केन्द्र शहर के इस छोर पर है तो दूसरा रीतलाल सुरदीप लाल यादव कॉलेज केन्द्र शहर के दूसरे छोड़ पर। विकास ने कहा कि अंग्रेजी की परीक्षा रीतलाल में है तो एक परीक्षा विद्या बिहार में है। कंपार्टमेंटल परीक्षा के पहले दिन 600 परीक्षार्थी शामिल हुए। डीईओ डॉ. विमल ठाकुर ने कहा कि केन्द्र निर्धारण बोर्ड स्तर से किया गया है।
10 परीक्षा केन्द्रों के बाहर धारा 144 लागू
मैट्रिक कंपार्टमेंटल के लिए जिले में कुल 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। डीएवी खबड़ा, रमेश रानी हाईस्कूल, जूरन छपरा हाईस्कूल, विद्या बिहार हाईस्कूल, चैपमैन गर्ल्स हाईस्कूल,राधा देवी हाईस्कूल, तिरहुत एकेडमी, वाणिज्य कॉलेज, आरके केडिया, रीतलाल सुरदीप लाल यादव कॉलेज में केन्द्र बनाया गया है। एसडीईओ पूर्वी कुंदन कुमार ने इन सभी केन्द्रों के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू किया है। परीक्षा के दौरान फोटो कॉपी आदि की दुकानों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।