Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsOne shop sealed in Giromile nine fined

जीरोमाइल में एक दुकान सील, नौ पर जुर्माना

कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए जारी निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। निर्देश के विपरीत संध्या सात बजे के बाद दुकान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 18 April 2021 10:40 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवाददाता

कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए जारी निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। निर्देश के विपरीत संध्या सात बजे के बाद दुकान खोलने वाले दस दुकानदारों पर रविवार को कार्रवाई की गई। एसडीएम पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार के देखरेख पुलिस की टीम ने शाम सात बजे के बाद खुली दुकानों के संचालकों पर कार्रवाई की।

इस दौरान जीरोमाइल चौक पर रात आठ बजे खुली एक रेडिमेड कपड़े की दुकान को सील कर दिया गया। जांच के दौरान दुकान में कई लोग मिले। अधिकारियों ने दुकानदार को फटकार लगाते हुए दुकान को अगले 72 घंटे तक के लिए सील दिया। वहीं जीरोमाइल समेत विभिन्न इलाकों में संध्या सात बजे के बाद खुले नौ दुकानों के मालिकों से जुर्माना वसूल किया गया। यह जांच छाता चौक, लेनिन चौक, माड़ीपुर, भगवानपुर, दादर, जीरोमाइल, अखाड़ाघाट व सरैयागंज समेत कई बाजार व मंडी में चली। अधिकारियों की गाड़ी को देखकर संध्या सात बजे के बाद खुली दुकानें आनन फानन में बंद होने लगी। फुटपाथी दुकानदार भी अपनी दुकानों को समेट कर चलते बनें। पुलिस की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें