Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरOn the fourth day after receiving written assurance from Muthoot Finance the customers ended the sit-in

चौथे दिन मुथूट फाइनेंस की ओर से लिखित आश्वासन मिलने पर ग्राहकों ने किया धरना खत्म

फोटो : सोमनाथचौथे दिन मुथूट फाइनेंस की ओर से लिखित आश्वासन मिलने पर ग्राहकों ने किया धरना खत्मचौथे दिन मुथूट फाइनेंस की ओर से लिखित आश्वासन मिलने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 21 April 2021 05:01 PM
share Share

भगवानपुर गोलंबर के समीप स्थित मुथूट फाइनेंस के कार्यालय पर चार दिनों से चला आ रहा धरना बुधवार को खत्म हो गया। सोने के जेवरात वापस करने को लेकर मुथूट फाइनेंस की ओर से ग्राहकों को लिखित आश्वासन मिला। इससे पहले स्थानीय मैनेजर दिलीप राय ने धरना पर बैठे आक्रोशित ग्राहकों से बातचीत की। इस दौरान मैनेजर ने आश्वासन दिया कि सभी ग्राहकों को उनका सोना के जेवरात वापस कर दिया जायेगा। लेकिन, ग्राहक वापसी की तिथि की मांग पर अड़ गए थे। इसके बाद मैनेजर चार से 10 मई के बीच ग्राहकों का सोना लौटाने को लेकर लिखित आश्वासन दिया। फिर ग्राहकों ने धरना समाप्त कर दिया।

इससे पूर्व बुधवार को दर्जनों महिला, पुरुष ग्राहक कार्यालय पहुंच गये। उन्होंने गेट पर बैठ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। मुथूट फाइनेंस के प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मैनेजर के पहुंचने पर प्रदर्शन कर रहे लोग और आक्रोशित हो गये। लेकिन, मैनेजर ने सभी से वार्ता कर उन्हें आश्वासन देकर शांत करा दिया। मैनेजर दिलीप राय ने बताया कि ग्राहकों को आश्वासन दिया गया है। उन्हें समय भी दिया गया है। तय समय पर गहना लौटा दिया जाएगा। मौके पर अमरनाथ सिंह, पुष्पम कुमार,पिंटू कुमार , उदय कुमार, जूही कुमारी, नीतू देवी, रितेश कुमार झा, उज्ज्वल कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें