बोचहां में दर्जनों घरों में घुसा बूढ़ी गंडक का पानी
बोचहां में दर्जनों घरों में घुसा बूढ़ी गंडक का पानी
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 20 July 2020 10:34 PM
बूढ़ी गंडक के उफानाने से प्रखंड के आधा दर्जन गांव में बाढ़ का पानी फैल गया है। विशुनपुर जगदीश (आथर) पंचायत के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। गुढमी निवासी संतोष कुमार साह ने बताया कि लोग ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं। बूढ़ी गंडक के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण शर्फुद्दीनपुर, मैदापुर, आदिगोपालपुर व मझौली के कुछ भाग, करणपुर दक्षिणी पंचायत के सरवानी चक ढाब, डढियां, गरहां व पटियासा पंचायत समेत आठ पंचायतों में बाढ़ का पानी फैल गया है। आथर निवासी बिग बॉस फेम दीपक के पिता पंकज ठाकुर ने भी नाव की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।