कुढ़नी में दो मोबाइल टावरों से 22 बैट्री ले गए अपराधी
कुढ़नी में तुर्की ओपी क्षेत्र के लदौरा गांव में सोमवार की देर रात दो मोबाइल कंपनियों के टावरों से अपराधी 22 बैट्री ले गए। लदौरा चौक से करीब पांच सौ गज की दूरी पर एक निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगा हुआ...
कुढ़नी में तुर्की ओपी क्षेत्र के लदौरा गांव में सोमवार की देर रात दो मोबाइल कंपनियों के टावरों से अपराधी 22 बैट्री ले गए। लदौरा चौक से करीब पांच सौ गज की दूरी पर एक निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगा हुआ है। टावर के नाईट गार्ड मो अमन ने बताया कि रात के साढ़े बारह बजे हथियार से लैस करीब एक दर्जन अपराधियों ने उसे थप्पर मारते हुए चुप रहने की धमकी दी। अपराधियों से कहा, तुमसे कोई दुश्मनी नही हैं, शोर मचाने पर अंजाम भुगतना पड़ेगा। धमकी देने के बाद गार्ड के हाथ- पैर बांध कर गार्ड- रूम में बंद कर दिया और टावर की नौ बैट्री लेकर चलते बने। अपराधियों ने लदौरा गांव में ही उसी रात दूसरे कंपनी के मोबाइल टावर पर धावा बोला और तेरह बैट्री चोरी कर ले गए। इस टावर पर कंपनी द्वारा नाइट गार्ड नहीं रखा गया है। इस मामले में मंगलवार को तुर्की ओपी अध्यक्ष चरणजीत कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।