Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरOffenders took 22 batteries from two mobile towers in Kudhni

कुढ़नी में दो मोबाइल टावरों से 22 बैट्री ले गए अपराधी

कुढ़नी में तुर्की ओपी क्षेत्र के लदौरा गांव में सोमवार की देर रात दो मोबाइल कंपनियों के टावरों से अपराधी 22 बैट्री ले गए। लदौरा चौक से करीब पांच सौ गज की दूरी पर एक निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगा हुआ...

हिन्दुस्तान टीम मुजफ्फरपुरTue, 18 July 2017 10:39 PM
share Share

कुढ़नी में तुर्की ओपी क्षेत्र के लदौरा गांव में सोमवार की देर रात दो मोबाइल कंपनियों के टावरों से अपराधी 22 बैट्री ले गए। लदौरा चौक से करीब पांच सौ गज की दूरी पर एक निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगा हुआ है। टावर के नाईट गार्ड मो अमन ने बताया कि रात के साढ़े बारह बजे हथियार से लैस करीब एक दर्जन अपराधियों ने उसे थप्पर मारते हुए चुप रहने की धमकी दी। अपराधियों से कहा, तुमसे कोई दुश्मनी नही हैं, शोर मचाने पर अंजाम भुगतना पड़ेगा। धमकी देने के बाद गार्ड के हाथ- पैर बांध कर गार्ड- रूम में बंद कर दिया और टावर की नौ बैट्री लेकर चलते बने। अपराधियों ने लदौरा गांव में ही उसी रात दूसरे कंपनी के मोबाइल टावर पर धावा बोला और तेरह बैट्री चोरी कर ले गए। इस टावर पर कंपनी द्वारा नाइट गार्ड नहीं रखा गया है। इस मामले में मंगलवार को तुर्की ओपी अध्यक्ष चरणजीत कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर मामले की जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें