Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNursing Day Celebrations in Muzaffarpur Honoring Florence Nightingale

अस्पतालों में केक काटकर मनाया नर्सिंग डे

मुजफ्फरपुर में सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग दिवस मनाया गया। मातृका रेणु कुमारी ने फ्लोरेन्स नाइटेगल को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि नर्सिंग पेशा नहीं, बल्कि गरीबों की सेवा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 May 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
अस्पतालों में केक काटकर मनाया नर्सिंग डे

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी अस्पतालों में सोमवार को केक काटकर नर्सिंग दिवस मनाया गया। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज के मातृका कार्यालय में मातृका रेणु कुमारी ने फ्लोरेन्स नाइटेगल को याद करते हुए उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर रेणु कुमारी ने कहा कि नर्सिंग महज एक पेशा नहीं बल्कि गरीबों की सेवा भी है, जिसमें हम नर्स के रूप में लोगों की सेवा करते है। इस मौके पर किरण कुमारी, राजनंदनी कुमारी, अनुपम कुमारी, रितिका कुमारी, ज्योति कुमारी, गणेश कोडाल, सोनू कुमार, अमित शाह, दिलीप कुमार सहित अन्य नर्सिंग स्टॉफ मौजूद रहे। कांटी सीएचसी में भी बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की तरफ से नर्सिंग डे मनाया गया।

इस मौके पर सीएचसी प्रभारी सुमित संस्कार, संघ की विभा कुमारी, नीलू कुमारी मौजूद रहीं। एसकेएमसीएच की जीएनएम संजीता यादव ने कहा कि नर्स का जीवन मरीजों की सेवा को समर्पित होता है। सदर अस्पताल की एएनएम रीना सिन्हा और नूतन कुमारी ने बताया कि नर्सिंग डे पर हमलोगों ने फ्लोरेन्स नाइटेगल को श्रद्धांजलि दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें