मौर्य एक्सप्रेस में बढ़ायी गई कोचों की संख्या
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस अब 23 कोच के साथ चलेगी। रेलवे...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 3 April 2021 11:20 PM
Share
गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस अब 23 कोच के साथ चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन में पांच स्लीपर और एक सेकेंड एसी कोच स्थायी तौर पर जोड़ने का निर्णय लिया है। कोच बढ़ने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह व्यवस्था 12 अप्रैल से प्रभावी होगी। कोरोनाकाल के पहले यह ट्रेन 19 कोच के साथ चलती थी। लॉकडाउन के बाद इसमें दो कोच कम कर दिया गया था। अब कोचों की संख्या बढ़ने से स्लीपर में 360 व सेकेंड एसी में 46 और यात्री सफर कर सकेंगे। इससे ट्रेन में लंबी वेटिंग लिस्ट से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।