सुरक्षा मानकों पर कांटी एनटीपीसी देश में अव्वल
एनटीपीसी कांटी क्षेत्र के विकास के लिए सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कई कदम उठा रही है। परियोजना प्रमुख मधु एस ने बताया कि सुरक्षा मानकों पर एनटीपीसी पहले स्थान पर है। इस वर्ष 85.54 का ऐश यूटिलाइजेशन...
कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनटीपीसी कांटी व्यावसायिक संचालन कार्यों के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत क्षेत्र के विकास के लिए भी हरसंभव कदम उठा रही है। सुरक्षा मानकों पर एनटीपीसी देश में पहले स्थान पर है, जो गर्व की बात है। उक्त बातें परियोजना प्रमुख मधु एस ने शुक्रवार को एनटीपीसी कांटी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष ऐश यूटिलाइजेशन कार्य मानक 85.54 प्राप्त किया गया है। कांटी में इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के लिए सड़क, नाला, रोड आदि का निर्माण कराया गया है। नियमित मेडिकल कैंप के साथ गर्भवती महिलाओं व नवजात को मोबाइल मेडिकल यूनिट इलाज व दवा उपलब्ध कराई जा रही है। स्कूलों में 500 बेंच व डेस्क दिए गए हैं साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर 67 हजार पौधे लगाए गए हैं। 40 युवाओं को रोजगार व कौशल विकास ट्रेनिंग के लिए सिपेट हाजीपुर भेजा जायेगा। इस मौके पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) तापस साहा, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) महेश सुथार समेत विभागाध्यक्ष, एचआर, सीएसआर व प्रचालन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।