एनएसएस स्वयंसेवकों ने की कॉलेज परिसर की सफाई
फोटो सतीश मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता रामेश्वर कॉलेज में सोमवार को एनएसएस की ओर से राष्ट्रीय
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता रामेश्वर कॉलेज में सोमवार को एनएसएस की ओर से राष्ट्रीय युवा सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को स्वयंसेवकों ने प्राचार्य प्रो.ब्रह्मचारी व्यास नंदन शास्त्री के नेतृत्व मे कैम्पस की साफ-सफाई की। कार्यक्रम का संयोजन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ.शारदा नन्द सहनी ने किया। इसमें शिक्षकों ने भी हाथ बंटाया। इसके बाद पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें तीस से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। निर्णायकों में डॉ.वसीम रेजा, डॉ.राजबली राज और डॉ.मयंक मौसम थे। कार्यक्रम में प्रो.रजनी रंजन, डॉ.उपेन्द्र गामी, डॉ.उपेन्द्र प्रसाद, डॉ.अभिनय कुमार, डॉ. स्मृति चौधरी, डॉ .मीरा कुमारी, अविनाश कुमार झा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।