Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNSS inspires service and dedication with studies

पढ़ाई के साथ सेवा-समर्पण की प्रेरणा देता एनएसएस

एमडीडीएम कॉलेज में एनएसएस की ओर से सभागार में एनएसएस वालंटियर के बीच ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने कई सांस्कृतिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 16 March 2021 06:33 PM
share Share
Follow Us on

एमडीडीएम कॉलेज में एनएसएस की ओर से सभागार में एनएसएस वालंटियर के बीच ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शुरुआत खुशी और साक्षी ने गणेश वंदना से की। दीपज्योति और खुशी ने पारंपरिक नृत्य कजरिया, अनुप्रिया ने घूमर नृत्य, रीतिका कुमारी ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया। लड़का-लड़की के भेदभाव पर लघु नाटक भी प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने कहा कि एनएसएस कैंपस को सोसायटी से जोड़ता है। एनएसएस से हमारे अंदर पढ़ाई के साथ-साथ सेवा-समर्पण हमारे जीवन में समाहित होता है। कहा कि रेगुलर एक्टविटि के तहत कैंपस क्लिनिंग, पौधारोपण, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर और कैंपस अनुशासन जैसे कार्य तो स्पेशल कैंप एक्टविटि के तहत पिछड़े और स्लम एरिया में जाकर और उसे गोद लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य और राष्ट्रहित के कार्यों के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करते हैं। विवि के पूर्व एनएसएस समन्यवक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि एनएसएस से जुड़कर छात्र अपना शारिरिक, सामाजिक, बौद्धिक और व्यक्तित्व विकास करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें