अब घर बैठे कन्या उत्थान योजना के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
अब घर बैठे बेटियों के माता-पिता मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कोविड 19 के कारण विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू की है। ई कल्याण पोर्टल पर जाकर जन्म से दो साल तक की बेटियों...
अब घर बैठे बेटियों के माता-पिता मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कोविड 19 के कारण विभाग ने यह प्रक्रिया शुरू की है। ई कल्याण पोर्टल पर जाकर जन्म से दो साल तक की बेटियों को लाभ दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। आवेदन में सारी डिटेल डालनी होगी। संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र व सेविका का नाम भी देना होगा। इसके साथ जन्म प्रमाणपत्र व मां के साथ बच्ची की तस्वीर भी अपलोड करनी होगी।
आईसीडीएस की डीपीओ ललिता कुमारी ने बताया कि पहले ऑनलाइन आवेदन को अपलोड कर अभिभावक सेविका के माध्यम से आवेदन भरते थे। अब कोरोना संक्रमण के कारण बच्ची के माता-पिता स्वयं आवेदन कर सकेंगे। आवेदनों का सेविकाएं सत्यापन करेंगी। इसके बाद ही लाभुकों को राशि दी जाएगी। यह लाभ एक परिवार में दो कन्याओं के जन्म तक ही दिया जाता है। पहली बार दो हजार रुपये और उसके बाद आधार जमा करने पर एक हजार रुपये दिए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।