द्वितीय चरण के लिए जिले में आज से दाखिल होंगे नामांकन पत्र
विधान सभा के द्वितीय चरण के लिए जिले में शुक्रवार से नामांकन शुरू हो जाएगा। इस चरण में नौ से 16 अक्टूबर तक प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकते हैं। द्वितीय चरण में मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू व साहेबगंज...
विधान सभा के द्वितीय चरण के लिए जिले में शुक्रवार से नामांकन शुरू हो जाएगा। इस चरण में नौ से 16 अक्टूबर तक प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकते हैं। द्वितीय चरण में मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू व साहेबगंज विधानसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये जाएंगे।
जिला प्रशासन ने नामांकन की तैयारी पूरी कर ली है। कलेक्ट्रेट परिसर के चारों ओर घेराबंदी कर दी गई है। साथ ही सभी निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय को बेरिकेट किया गया है। विधान सभावार होने वाले नामांकन के लिए कार्यालय में बड़े-बड़े पोस्टर लगा दिये गये हैं जिससे लोगों को नामांकन के लिए जाने में कोई समस्या नहीं हो। कलेक्ट्रेट परिसर में जगह-जग सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। साथ ही सभी कार्यालय पर दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है। नामांकन के दौरान सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
जिला प्रशासन के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है। दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को तय है। वहीं तृतीय चरण का नामांकन 13-20 अक्टूबर तक होगा। तृतीय चरण में नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है। सात नवंबर को तृतीय चरण का मतदान होगा।
प्रत्याशी के साथ दो प्रस्तावक ही जाएंगे: कोविड संक्रमण को देखते हुए नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ निर्वाची अधिकारी के कक्ष में सिर्फ दो प्रस्तावक ही जाएंगे। वहीं तीन प्रस्तावक को कलेक्ट्रेट कैंपस में बैठाया जाएगा। अगर आवश्यकता पड़ी तो उन्हें बुलाया जा सकता है। पहले चार या पांच प्रस्तावक प्रत्याशी के साथ नामांकन के समय जाते थे।
कहां किस विधान सभा का नामांकन : मीनापुर विधान सभा का नामांकन निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम कार्यालय में होगा। कांटी विधान सभा का नामांकन अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन के कार्यालय में होगा। बरूराज विधान सभा के लिए उप विकास आयुक्त कार्यालय में नामांकन होगा। पारू विधान सभा के लिए एसडीओ पश्चिमी के कार्यालय में नामांकन होगा। वहीं साहेबगंज विधान सभा के लिए जिला भू-अर्जन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा।
नामांकन प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी : नामांकन प्रक्रिया की हर एक गतिविधि की वीडियोग्राफी करायी जाएगी। निवार्ची अधिकारी के कक्ष में होने वाले नामांकन के हरेक पहलू की वीडियोग्राफी होगी। नामांकन करने आने वाले प्रत्याशी को तमाम नियमों का ख्याल रखना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।