एमएस कॉलेज में मैनेजमेंट कोटा से नहीं होगा लॉ में दाखिला
एमएस कॉलेज मोतिहारी में प्राचार्य डॉ. मृगेंद्र ने बताया कि सरकारी कॉलेजों में प्रबंधन कोटा से लॉ में दाखिला नहीं होगा। बिहार विवि के कुलपति ने पुष्टि की कि सरकारी कॉलेज में प्रबंधन समिति नहीं होती है।...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमएस कॉलेज मोतिहारी में मैनेजमेंट कोटा से लॉ में दाखिला नहीं होगा। प्राचार्य डॉ. मृगेंद्र ने बताया कि सरकारी कॉलेज में प्रबंध समिति नहीं होती है, इसलिए यहां मैनेजमेंट कोटा से दाखिला नहीं लिया जायेगा। पिछले दिनों परीक्षा बोर्ड में लॉ में मैनेजमेंट कोटे से 20 प्रतिशत दाखिले का प्रस्ताव पास किया गया था।
बिहार विवि के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बताया कि सरकारी कॉलेज में मैनेजमेंट कोटा नहीं होता है। एमएस कॉलेज मोतिहारी बिहार विवि का एक मात्र सरकारी लॉ कॉलेज है। लॉ में इसबार 13 कॉलेजों में दाखिला होना था, लेकिन 10 कॉलेजों में ही दाखिला लिया जायेगा। तीन कॉलेजों में एक भी आवेदन नहीं आया है। बिहार विवि में लॉ की मेरिट लिस्ट में 851 छात्रों के नाम हैं। इनमें तीन वर्षीय और पांच वर्षीय लॉ कोर्स शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।