पुलिस की गाड़ी से ठोकर लगने व बावल में 24 घंटे बाद भी केस नहीं
मीनापुर के धर्मपुर गांव के समीप पुलिस वैन की चपेट में आए सभी छह लोग खतरे से बाहर हैं। हादसा व बवाल मामले में घटना के 24 घंटे बाद भी सोमवार देर शाम...
मीनापुर के धर्मपुर गांव के समीप पुलिस वैन की चपेट में आए सभी छह लोग खतरे से बाहर हैं। हादसा व बवाल मामले में घटना के 24 घंटे बाद भी सोमवार देर शाम तक मीनापुर में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी।
थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि झपहां पुलिस का बयान मिलते ही एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी। इस बीच ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है। वह मोतहां फकिराना गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त कर ली है। हाईवे पर लूटपाट करने के सिलसिले में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
विदित हो कि रविवार देर शाम झपहां के समीप पुलिस को देखकर भाग रहे बाइक सवार का पीछा करने के दौरान धर्मपुर के समीप पुलिस की गाड़ी से कुचल कर आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए थे। इनमें से कई का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। इस घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी। हालांकि, स्थानीय पुलिस के पहुंचते ही थोड़ी देर बाद लोग शांत हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।