सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर डीएम, डीआईजी और एसएसपी ने नरौली पंचायत का दौरा किया। सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, ट्रैफिक व्यवस्था और हेलीपैड का निरीक्षण किया गया। डीएम ने सभी संबंधित विभागों...
मुशहरी, हिसं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन, डीआईजी बाबूराम एवं एसएसपी राकेश कुमार ने नरौली पंचायत का भ्रमण किया। अधिकारियों ने मुशहरी प्रखंड के नरौली से लेकर शहर तक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन मूवमेंट, पार्किंग आदि पहलुओं की जांच की। वहीं, हेलीपैड का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम नरौली से समाहरणालय तक के रूट का दौरा कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक एहतियाती सावधानी, सतर्कता एवं कड़ाई का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पंचायत सरकार भवन स्थल पर डीडीसी के साथ अपर समाहर्ता आपदा की तैनाती की गई है। अधिकारियों ने नरौली पंचायत सरकार भवन तथा उसके परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर, जीविका भवन, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र, वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट, मनरेगा पार्क, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पंचायत सचिव आवास, शौचालय और चहारदीवारी निर्माण सहित मुख्यमंत्री के आवागमन के रास्ते के निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने कार्य में तेजी लाने तथा जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
डीएम ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा विभागीय कार्य की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति का जायजा लिया। इस मौके पर अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा मनोज कुमार, बंदोबस्त पदाधिकारी फिरोज अख्तर, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार मौजूद रहे। इधर, बूढ़ी गंडक नदी के दक्षिणी तटबंध की मरम्मत और उसपर सड़क निर्माण की व्यवस्था तय करने के लिए विभागीय अधिकारियों की टीम ने जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।