Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNitayanand Rai Criticizes Lalu Prasad Yadav s Vote Bank Politics Amidst Development Claims in Bihar

सनातन का विरोध करना लालू परिवार की विकृत सोच का प्रतीक : नित्यानंद

मुजफ्फरपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की तुष्टिकरण नीति की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह नीति अब सफल नहीं हो रही है और इससे कांग्रेस को नुकसान हुआ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 20 Feb 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
सनातन का विरोध करना लालू परिवार की विकृत सोच का प्रतीक : नित्यानंद

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कभी रामजन्म भूमि, कभी महाकुम्भ तो कभी श्रीकृष्ण जन्मस्थली का विरोध कर लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार सनातन धर्म के प्रति अपनी विकृत मानसिकता का परिचय दे रहा है। ऐसा वे केवल एक खास वर्ग का वोट हासिल करने के लिए तुष्टिकरण की नीति के तहत कर रहे हैं। लेकिन, देश की हर जाति व धर्म का प्रबुद्ध वर्ग उनकी इस नीति को पहचान चुका है। धीरे-धीरे ही सही तुष्टिकरण की राजनीति अब दम तोड़ रही है। इसने सबसे पहले कांग्रेस को मटियामेट किया। अब ऐसी क्षेत्रीय पार्टियों की बारी है। ये बातें गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कही।

वह सीतामढ़ी से पटना जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार को जन्मदिन की बधाई देने उनके घर पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले 11 वर्षों में जहां देश में भरोसे की सरकार कायम की है। उनके प्रयासों से देश आर्थिक महाशक्ति बनने की राह पर है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश में हर दिन विकास की नई इबारत गढ़ी जा रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा, यातायात से लेकर विधि व्यवस्था तक को पिछले बीस वर्षों में एनडीए की सरकार ने और मजबूत किया है। ये सारी व्यवस्थाएं 15 वर्षों के लालू एंव परिवार के शासन काल में ध्वस्त हो चुकी थीं। कहा कि प्रदेश के विकास की राह सुगम बनाने के लिए केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष पैकेज देकर आर्थिक मदद पहुंचाई।

कहा कि आज प्रदेश में आधारभूत प्रबंध होने के कारण देशभर के बड़े निवेशक यहां अपना कारोबार शुरू करने की मंशा जता चुके हैं। कुछ लोगों ने निवेश किया भी है। आने वाले दिनों में और बड़े निवेशक यहां आएंगे। इससे प्रदेश में रोजगार का माहौल बन रहा है। लोगों को स्थानीय स्तर पर काम मिलने से पलायन की समस्या कम होगी। देशभर में चल रहे लव जिहाद और धर्मातंरण के मामलों पर कहा कि सरकार काम कर रही है। सूचना मिलने पर ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर पूर्व मंत्री अजीत कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पश्चिमी हरिमोहन ठाकुर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भारत रत्न यादव, उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद शंभु, अंकज कुमार, सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, धनंजय झा, आशीष श्रीवास्तव, अबोध साह, साकेत शुभम, रवि रंजन शुक्ला, आदित्य कश्यप थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें