एनआईओएस डीएलएड डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों की हो नियुक्ति
मुजफ्फरपुर में, एनआईओएस डीएलएड डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों ने आयोग से नियुक्ति की मांग की है। टीआरई 2 के सफल अभ्यर्थियों ने बीपीएससी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। सुप्रीम कोर्ट...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एनआईओएस डीएलएड डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग आयोग से की गई है। टीआरई 2 के सफल अभ्यर्थियों ने आयोग को इसे लेकर गुरुवार को ज्ञापन सौंपा। एनआईओएस टीरआरई 2 के सफल डीएलएड डिप्लोमाधारी शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल बीपीएससी और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल दीपक कुमार समेत अन्य अभ्यर्थियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 10 एवं 20 दिसंबर 2024 के अपने न्याय निर्देश के द्वारा एनआईओएस डीएलएड डिप्लोमा को नई नौकरी तथा प्रोन्नति के लिए पूर्णतः वैध और मान्य करार दिया है। उन्होंने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में एनआईओएस डीएलएड डिप्लोमा अभ्यर्थियों को शामिल करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।