धरमपुर में महिला की मौत पर एनएच 77 जाम
थाने के धरमपुर के समीप एनएच 77 पर बोलेरो की चपेट में आने से घायल दो महिलाओं में से एक की मौत हो गई। दूसरी महिला का इलाज जारी...
मीनापुर। हिन्दुस्तान संवाददाता
थाने के धरमपुर के समीप एनएच 77 पर बोलेरो की चपेट में आने से घायल दो महिलाओं में से एक की मौत हो गई। दूसरी महिला का इलाज जारी है। मृतका की पहचान गीता देवी (40) के रूप में हुई। वह मल्हटोली गांव की रहने वाली है। गुस्साए लोगों ने मंगलवार को छपरा के समीप एनएच 77 को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। इससे करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा।
कोइली पंचायत के मुखिया अजय कुमार ने बताया कि शाम 4 बजे अंचलाधिकारी से मोबाइल पर बात की गई। चार लाख रुपये का मुआवजा देने का आवश्वासन मिलने के बाद जाम हटा लिया गया। कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तत्काल तीन हजार रुपये दिए गए हैं। घटना सोमवार शाम की है। गीता देवी शहर से इलाज कराकर पड़ोसन चंदा देवी के साथ गांव लौटी थी। धरमपुर के समीप ऑटो से उतरकर सड़क पार करते समय दोनों को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद डाला। घटना के बाद बोलेरो चालक भागने में सफल हो गया है। जख्मी चंदा देवी का एसकेएससीएच में इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।