Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNew Train Services from Muzaffarpur to Katihar and Dibrugarh Introduced by Eastern Central Railway

मुजफ्फरपुर से कटिहार और डिब्रूगढ़ के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

- दोनों ट्रेने एक-एक फेरे लगाएगी - पूमरे ने जारी की अधिसूचना

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 5 Nov 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर से दो नई ट्रेनें चलाएगा। एक ट्रेन मुजफ्फरपुर से कटिहार और दूसरी मुजफ्फरपुर से डिब्रूगढ़ के बीच चलेगी। पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि दोनों ट्रेन एक-एक फेरा लगाएगी। बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशनों एवं ट्रेनों में विशेष प्रबंध किए गए हैं। यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

कल सुबह कटिहार के लिए खुलेगी पूजा विशेष :

सीपीआरओ ने बताया कि 05902 मुजफ्फरपुर-कटिहार पूजा विशेष बुधवार की सुबह 7.15 बजे मुजफ्फरपुर से खुलकर समस्तीपुर, बरौनी , बेगूसराय, नवगछिया होते दोपहर 1.40 बजे कटिहार पहुंचेगी। वापसी में 05903 कटिहार-मुजफ्फरपुर पूजा विशेष कटिहार से 9 नवंबर की रात 9.40 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 4.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

डिब्रूगढ़ के लिए 10 को खुलेगी विशेष ट्रेन:

सीपीआरओ ने बताया कि 05904 मुजफ्फरपुर-डिब्रूगढ़ पूजा विशेष मुजफ्फरपुर से 10 नवंबर की सुबह 7.15 बजे खुलकर समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, किशनगंज के रास्ते अगले दिन दोपहर 3.00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी। दोनों ट्रेन एक-एक फेरे लगाएगी।

सरहिंद से खुलेगी अनारक्षित विशेष :

04528 सरहिंद-सहरसा अनारक्षित विशेष 5 नवंबर को सरहिंद से सुबह 11.25 बजे खुलकर हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते सहरसा के बीच चलेगी। वहीं 04527 सहरसा-अंबाला अनारक्षित विशेष 6 नवंबर को सहरसा से शाम 7.15 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते अगले दिन रात 10.20 बजे अंबाला पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें