Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरNew Regulations at BRA Bihar University No Chewing Tobacco During Office Hours

दफ्तर में विवि कर्मचारी नहीं खा सकेंगे पान व गुटखा

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण ने कर्मचारियों के लिए नए नियम लागू किए हैं। अब दफ्तर के समय पान, गुटखा और तंबाकू खाना मना होगा। विश्वविद्यालय में साफ-सफाई पर ध्यान देने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 14 Nov 2024 08:50 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कर्मचारी अब दफ्तर के समय पान, गुटखा और तंबाकू नहीं खा सकेंगे। बुधवार को राजभवन की टीम के औचक निरीक्षण के अगले दिन गुरुवार को रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण ने सभी अधिकारियों और सेक्शन ऑफिसर के साथ बैठक की। बैठक में विवि की साफ-सफाई पर चर्चा की गई।

रजिस्ट्रार ने कहा कि विवि में कार्य अवधि के समय में कर्मचारी पान, गुटखा और तंबाकू नहीं खा सकेंगे। सभी कार्यालय में कूड़ेदान रहेगा। कर्मचारियों और अधिकारियों के चैंबर के आगे नेम प्लेट रहेगा। 11 बजे विवि परिसर के गेट बंद हो जाएंगे। सिर्फ मुख्य द्वार खुलेगा। विवि परिसर में थूकते पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा। रजिस्ट्रार ने सभी सेक्शन ऑफिसर को कार्यसंस्कृति को ठीक रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की शिकायत सामने नहीं आनी चाहिए। 18 नवंबर को राज्यपाल एलएस कॉलेज में आ रहे हैं। उनके आने से पहले विवि को पूरी तरह चकाचक करने की योजना है। रजिस्ट्रार ने कहा कि सभी कार्यालय में फाइल पूरी तरह से व्यवस्थित रहेंगे।

इस बैठक के बाद रजिस्ट्रार ने छात्र नेताओं के साथ भी बैठक की। बैठक में परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुबालाल भी मौजूद थे। कुलसचिव ने छात्र नेताओं से विश्वविद्यालय संचालन प्रकिया व विश्वविद्यालय में पूर्ण स्वच्छता रहे, इसके लिए सहयोग की अपेक्षा जताई। इसपर छात्र नेताओं ने भी अपनी सहमति दी। बैठक में छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अंकित कुमार किशन, लोजपा के प्रदेश प्रधान महासचिव गोल्डेन सिंह, एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष महिपाल ओझा, एबीवीपी के विश्वविद्यालय अध्यक्ष रवि भूषण व अन्य छात्र नेता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें