आईटी सहायक के नियोजन के लिए मांगा प्रस्ताव
मुजफ्फरपुर में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत लेखापाल और आईटी सहायकों के पदों पर नियोजन किया जाएगा। निदेशक ने सभी जिलों को नया रोस्टर 20 जनवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। पंचायत और पंचायत समिति...
मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पंचायती राज विभाग के अंतर्गत लेखापाल सह आईटी सहायकों के पद पर नियोजन होना है। इसको लेकर विभाग के निदेशक ने सभी जिलों को कोटिवार नया रोस्टर उपलब्ध कराने को कहा है। इसके लिए 20 जनवरी तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। निदेशक ने पत्र जारी कर बताया कि पंचायत और पंचायत समिति में एक-एक और जिला परिषद में दो-दो लेखापाल के पद पर नियोजन होना है। इसलिए निर्धारित समय के अंदर पूर्व से रिक्त पदों और नवसृजित पदों की कोटिवार रोस्टर बनाकर उपलब्ध कराई जाए। ताकि, नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जा सके। पूर्व में इन पदों पर नियोजन किया गया था। इसके बाद अब फिर से नियोजन की आवश्यकता जताई गई है। इनके नियोजन से पंचायतों में कार्यों का निष्पादन त्वरित गति से किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।