Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNew Recruitment for Accountants and IT Assistants in Panchayati Raj Department

आईटी सहायक के नियोजन के लिए मांगा प्रस्ताव

मुजफ्फरपुर में पंचायती राज विभाग के अंतर्गत लेखापाल और आईटी सहायकों के पदों पर नियोजन किया जाएगा। निदेशक ने सभी जिलों को नया रोस्टर 20 जनवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। पंचायत और पंचायत समिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 17 Jan 2025 07:43 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। पंचायती राज विभाग के अंतर्गत लेखापाल सह आईटी सहायकों के पद पर नियोजन होना है। इसको लेकर विभाग के निदेशक ने सभी जिलों को कोटिवार नया रोस्टर उपलब्ध कराने को कहा है। इसके लिए 20 जनवरी तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। निदेशक ने पत्र जारी कर बताया कि पंचायत और पंचायत समिति में एक-एक और जिला परिषद में दो-दो लेखापाल के पद पर नियोजन होना है। इसलिए निर्धारित समय के अंदर पूर्व से रिक्त पदों और नवसृजित पदों की कोटिवार रोस्टर बनाकर उपलब्ध कराई जाए। ताकि, नियोजन की प्रक्रिया शुरू की जा सके। पूर्व में इन पदों पर नियोजन किया गया था। इसके बाद अब फिर से नियोजन की आवश्यकता जताई गई है। इनके नियोजन से पंचायतों में कार्यों का निष्पादन त्वरित गति से किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें