एलिवेटेड रोड और मुख्य बिल्डिंग के बीच बनेगी नई रेललाइन
मुजफ्फरपुर जंक्शन पर नई रेललाइन का निर्माण होगा, जो प्लेटफॉर्म नंबर 8 को टूरिस्ट साइडिंग से जोड़ेगा। पीसीओएम मनोज कुमार सिंह ने स्थल निरीक्षण किया। भविष्य में जंक्शन पर 12 प्लेटफॉर्म होंगे। एस्केलेटर...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन पर नई रेललाइन का निर्माण होगा। लाइन नंबर 18 यानी (प्लेटफॉर्म आठ) को टूरिस्ट साइडिंग से जोड़कर फूल लेंथ रेलवे प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाएगा। रेलवे ने इसे अपने मास्टर प्लान में भी शामिल किया है। इसको लेकर रविवार को पूमरे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद तय हुआ कि नई रेललाइन एलिवेटेट रोड और स्टेशन के मुख्य बिल्डिंग के बीच से होकर निकलेगी। इसे पश्चिम छोर पर लाइन नंबर 18 और पुरब के तरफ डीआरएम कैंप कार्यालय के पास स्थित टूरिस्ट साइडिंग से जोड़ा जाएगा। पीसीओएम ने रेलवे यार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सुचारू ट्रेन परिचालन को ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारियों को कई निर्देश दिये।
मालूम हो कि, भविष्य में मुजफ्फरपुर जंक्शन पर 12 प्लेटफॉर्म होंगे। वर्तमान में इसकी संख्या आठ है। निर्माण पूरा होने के बाद वर्तमान में प्लेटफॉर्म का नंबर भी बदला जाएगा।
हटेगा एस्केलेटर, टूटेगा जीआरपी बैरक :
नई रेल लाइन निर्माण की राह में पीआरएस के पास स्थित एस्केलेटर और जीआरपी का बैरिक बाधक है। बताया गया कि एस्केलेटर के साथ-साथ जीआरपी बैरक को भी शिफ्ट किया जाना है। अब नई रेललाइन के लिए नक्शा बनेगा। इसमें जीआरपी भवन भी आ सकता है, जिसे भविष्य में तोड़ना पड़ सकता है।
सीटीबी का भी किया निरीक्षण :
मार्च के अंत तक सीटीबी में जंक्शन स्थित ऑपरेटिंग सहित सभी कार्यालयों को शिफ्ट करना है। इसे लेकर सीटीवी की फिनिशिंग तेजी से करायी जा रही है। पीसीओएम ने फिनिशिंग कार्य का निरीक्षण किया। ऑपरेटिंग विभाग के मानकों के अनुसार, कार्यालय तैयार करने का निर्देश दिया।
उत्तर साइड में बन सकता है रैप :
निरीक्षण के क्रम में यात्रियों के प्लेटफॉर्म तक जाने के रास्ता को लेकर भी पीसीओएम ने पदाधिकारियों के साथ मंथन किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म पर नीचे से जाने के रास्ते की संभावना तलाशी वर्ल्ड क्लास स्टेशन निर्माण के प्लान में प्लेटफॉर्म पर नीचे से जाने का प्रवाधान नहीं किया गया है। इसपर उन्होंने प्रवाधान करने को कहा। अब इसपर जीएम और आरएलडीए की मुहर लगने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।