कैंसर अस्पताल में आई रेडियोथेरेपी मशीन, एक हफ्ते में होगी शुरू
मुजफ्फरपुर के होमी भाभा कैंसर अस्पताल में शुक्रवार को एक नई रेडियोथेरेपी मशीन आई है, जिसे इंडियन ऑयल ने CSR मद से दान किया है। इसकी कीमत 25 करोड़ रुपये है और एक हफ्ते में सेवा शुरू हो जाएगी। यह बिहार...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एसकेएमसीएच स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र में शुक्रवार को रेडियोथेरेपी मशीन (लाइनेक मशीन) आ गई। अस्पताल को यह मशीन इंडियन ऑयल ने सीएसआर मद से दी है। एक हफ्ते में रेडियोथेरेपी की सेवा अस्पताल में शुरू हो जाएगी। इसकी जानकारी कैंसर अस्पताल के प्रभारी डॉ. रविकांत ने दी।
उन्होंने बताया कि मशीन की कीमत 25 करोड़ है। मशीन सौंपने के लिए इंडियन ऑयल के कई अधिकारी होमी भाभा कैंसर अस्पताल पहुंचे थे। बताया कि इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक और बिहार-झारखंड के राज्य प्रमुख संजीव कुमार चौधरी ने मशीन का हस्तांतरण किया। मौके पर कंपनी के अन्य अधिकारी कमलेश राय, प्रतीक चटर्जी, राकेश रौशन और मनीष कुमार मिश्रा भी थे। कार्यकारी निदेशक ने कहा कि इंडियन ऑयल शुरू से ही समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अपने सीएसआर मद से हर वर्ष कई कार्य करती रहती है। कंपनी ने वर्ष 2021 से लेकर अब तक होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र को करीब 28 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
बिहार का होगा सबसे बड़ा रेडियोथेरेपी सेंटर :
होमी भाभा कैंसर अस्पताल में शुरू हो रहा रेडियोथेरेपी सेंटर सूबे का सबसे बड़ा सेंटर होगा। यहां चार बड़ी लाइनेक मशीन और एक ब्रैकीथेरेपी मशीन मरीजों की जांच के लिए रहेगी। इन मशीनों से रोज 80 से 100 मरीजों का इलाज होगा। मार्च 2025 के अंत तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के नये भवन का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल में 250 बेड रहेंगे। कैंसर अस्पताल के प्रभारी डॉ. रविकांत सिंह, डॉ. तुलिका गुप्ता, डॉ. गौतम शरण और इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख अभय कुमार ने इंडियन ऑयल की टीम का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।