सरैया व पारू में विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र, जमीन चिन्हित
मुजफ्फरपुर में बेला और मोतीपुर के बाद अब सरैया और पारू प्रखंड में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। जमीन की पहचान कर ली गई है और एमवीआर निर्धारित किया गया है। जिला भू-अर्जन कार्यालय अब अधिग्रहण की...
मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिले में बेला और मोतीपुर के बाद अब सरैया व पारू प्रखंड में भी औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। नये औद्योगिक क्षेत्र के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। जिला अवर निबंधक ने चिन्हित भूमि का एमवीआर (मिनीमम वैल्यू रेट) निर्धारित कर इसकी रिपोर्ट जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भेज दी है। अब अधिग्रहण पर खर्च होने वाली राशि का प्राक्कलन जिला भू-अर्जन कार्यालय बनाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बताया गया कि सरैया के अबुचक व चकअब्दुल रहीम और पारू अंचल के पारू खास में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाना है। इसे लेकर जिला अवर निबंधक से भूमि की किस्म और दर निर्धारित करते हुए रिपोर्ट मांगी गई थी। इसके आलोक में उन्होंने पांच किस्म की भूमि की दर निर्धारण कर रिपोर्ट सौंप दी है। इसी आधार पर अब प्राक्कलन तैयार कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।