एक क्लिक पर मरीज व उनकी बीमारी की मिलेगी जानकारी
मुजफ्फरपुर के मेडिकल कॉलेजों में अब मरीजों, उनकी बीमारियों और मानव बल की जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी। ईआरपी सॉफ्टवेयर के जरिए यह डेटा अस्पतालों में रोजाना अपलोड किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मेडिकल कॉलेजों में मरीज, उनकी बीमारी, मानव बल आदि की जानकारी एक क्लिक में मिलेगी। यह जानकारी विभाग के अधिकारी और पदाधिकारी इंटरप्राइजेज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) सॉफ्टवेयर के माध्यम से ले सकेंगे।
फिलहाल मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच, दरभंगा स्थित डीएमसीएच, जीएमसी बेतिया सहित आठ मेडिकल कॉलेजों में ईआरपी साफ्टवेयर को स्थापित किया जाएगा, जिसपर रोजाना अस्पताल में मरीज, उनकी बीमारी और मानवबल का डाटा अपलोड करना होगा। इसके अलावा डॉक्टरों, नर्स, कंपाउंडर आदि के शेड्यूल भी उसपर उपलब्ध होंगे। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने निर्देश जारी किया किया है। इसके लिए एक करोड़ रूपये का प्रावधान भी किया है। स्वीकृति के लिए महालेखाकार को पत्र भी भेजा है।
अब नहीं करना होगा इंतजार
ईआरपी एक प्रकार का साफ्टवेयर है। जिसपर एक संस्थान के विभिन्न विभागों को लेखाजोखा रखा जा सकता है। यह एक क्लिक पर सभी डाटा उपलब्ध करा सकता है। इससे पदाधिकारी को संस्थान विशेष से मरीज, उनके स्वास्थ्य और मानवबल आदि की जानकारी के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वह खुद इसे अपनी लॉगिन आईडी व पासवर्ड देकर देख सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।