बीआरएबीयू : नए साल में शुरू होगी सेंट्रल रिसर्च लैब
बीआरए बिहार विवि में नए साल में एक सेंट्रल रिसर्च लैब शुरू होने जा रही है, जिसके लिए एक करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है। इस लैब का नाम इंस्टूमेंटेशन सेंटर होगा और इसमें सभी प्रैक्टिकल विषयों...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि में नए साल में सेंट्रल रिसर्च लैब शुरू हो जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। रिसर्च लैब के लिए एक करोड़ रुपये का डीपीआर किया गया है। दिसंबर में इसको बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
इस लैब का नाम इंस्टूमेंटेशन सेंटर रखा गया है। इसको खोलने के लिए विवि के फिजिक्स विभाग में एक कमरा चिह्नित किया गया है। लैब का सामान खरीद के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने दो महीने पहले रिसर्च लैब खोलने की घोषणा की थी। इसके बाद इसके सामान खरीद के लिए कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने लैब के लिए सभी सामान की सूची अनुमोदित कर विवि को भेज दी है। विवि के विकास अधिकारी डॉ. रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि लैब बनाने की प्रक्रिया चल रही है। बीआरएबीयू में बनने वाली रिसर्च लैब में सभी प्रैक्टिकल विषयों के शोध के लिए उपकरण खरीदे जाएंगे। विज्ञान संकायों के सभी विषयों के अलावा भूगोल, होम साइंस और संगीत विषय में भी रिसर्च करने के लिए उपकरण खरीदे जाएंगे। लैब में भूगोल के छात्रों के लिए टेलीस्कोप भी लगाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।