मोतीपुर के नए बीडीओ ने पदभार किया ग्रहण
मोतीपुर में मंगलवार को नए बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने विकास योजनाओं को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया और पंचायत कर्मियों को काम में तेजी लाने के लिए चेताया। उन्होंने कहा...

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को नए बीडीओ अरविंद कुमार गुप्ता ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने तत्कालीन बीडीओ संजीव कुमार से पदभार लिया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि विकास योजना के साथ किसी समझौता नहीं किया जाएगा। पंचायतों में विकास और लाभकारी योजनाओं को धरातल उतरना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने प्रखंड और पंचायत कर्मियों को सख्त चेतावनी भरे लहजे में कहा कि काम को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करें। ताकि, लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटना नहीं पड़े। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह, मुखिया मनोज सिंह, बशीम अख्तर, संजय सिंह, आशीष कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।