Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरNew Bamboo Bridge Opens in Aurai Reducing Travel Distance and Enhancing Connectivity

औराई का अतरार चचरी पुल तैयार, आवागमन शुरू

औराई, एसं। अतरार घाट पर बागमती नदी पर बांस-बल्ले से निर्मित चचरी पुल का निर्माण किया गया है। इससे मुजफ्फरपुर की दूरी 55 से 26 किलोमीटर हो गई है, जिससे 50,000 लोग लाभान्वित होंगे। यह पुल विस्थापित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 Oct 2024 08:35 PM
share Share

औराई, एसं। अतरार घाट पर बागमती नदी की दक्षिणी उपाधारा पर बांस-बल्ले से निर्मित चचरी पुल का निर्माण करने के बाद बुधवार से आवाजाही शुरू हो गई। बाढ़ में ध्वस्त होने के बाद घटवार छोटन सहनी के नेतृत्व में पुल का निर्माण कराया गया है। यहां पर 1980 से लगातार चचरी पुल बनते आ रहा है। इस पुल से मुजफ्फरपुर की दूरी 55 किलोमीटर की जगह 26 किलोमीटर रह जाती है। इससे औराई प्रखंड आनेवाले कर्मियों के अलावा विस्थापित एक दर्जन गांवों के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आना आसान हो गया है, इससे पहले रून्नीसैदपुर के रास्ते लोग 35 किलोमीटर यात्रा कर आते थे। अब सात किलोमीटर की यात्रा कर औराई मुख्यालय पहुंच पाएंगे, तकरीबन 50,000 की आबादी इस पुल से आवागमन करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें