नीट फर्जीवाड़ा : हुकमा और राज पर चार्जशीट की तैयारी
नीट फर्जीवाड़ा मामले में मिठनपुरा पुलिस ने जोधपुर एम्स के छात्र हुकमा राम और प्रयागराज के चिकित्सक पुत्र राज पांडेय के खिलाफ चार्जशीट तैयार की है। दोनों को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिली है, जबकि पुलिस...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नीट फर्जीवाड़ा में मिठनपुरा पुलिस जोधपुर एम्स के छात्र राजस्थान के हुकमा राम व प्रयागराज के चिकित्सक के पुत्र राज पांडेय के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर रही है। पुलिस शीघ्र ही दोनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी।
दोनों को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। इसके आधार पर राज ने नियमित जमानत करा ली है। वहीं, हुकमा को हाइकोर्ट के विधिक सेवा कमेटी में चार लाख रुपये जमा कराने के बाद निचली अदालत में रसीद पेश करने पर जमानत मिलेगी। इसके लिए उसे छह सप्ताह का समय मिला है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में उसे हर हाल में राशि जमा कर जमानत लेनी होगी।
मिठनपुरा थानेदार राम इकबाल प्रसाद ने बताया कि दोनों आरोपितों को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। इसके बाद दोनों पर चार्जशीट तैयार की गई है। सभी साक्ष्यों की समीक्षा कर न्यायालय में शीघ्र ही दोनों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जाएगी। इसके लिए सभी तैयारी कर ली गई है। डीएसपी स्तर पर इसकी समीक्षा के बाद इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। हुकमा जोधपुर एम्स का मेधावी छात्र रहा है। इस वजह से उसे स्कॉलर के रूप में राज की जगह परीक्षा देने के लिए हायर किया गया था। उसे चार लाख रुपये राज पांडेय की ओर से दिया गया। रुपये लेने के बाद राज के एडमिट कार्ड में गलत तरीके से हुकमा की तस्वीर जोड़कर फर्जी एडमिट कार्ड बनाया गया। इसके आधार पर हुकमा ने परीक्षा दी। बायोमेट्रिक जांच में केंद्र पर उसे जांच में संदिग्ध पाया गया था। इसके आधार पर उसे रोक कर परीक्षा केंद्र अधीक्षक व अन्य पदाधिकारियों ने पूछताछ की, जिसमें सबकुछ स्पष्ट हो गया। पुलिस अधिकारी रामकृष्ण परमहंस के आवेदन पर दोनों नामजद आरोपितों को फरार बताते हुए मामले की एफआईआर दर्ज की गई थी। दोनों पर चार्जशीट दायर करने के बाद पुलिस अब इस बिंदू पर जांच करेगी कि हुक्मा के गिरफ्तार होने के बाद वह रहस्यमय तरीके से केंद्र से कैसे छूट गया। उसके केंद्र से भगाने के पीछे किन लोगों की संलिप्तता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।