Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNEET and JEE Coaching Entrance Exam Scheduled on December 22 in Bihar

नीट व जेईई की तैयारी के लिए परीक्षा 22 दिसंबर को

बिहार में नीट और जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग में प्रवेश के लिए 22 दिसंबर को परीक्षा होगी। यह परीक्षा आवासीय और गैर आवासीय कोचिंग दोनों के लिए होगी। चयनित छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 11 Dec 2024 06:26 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नीट और जेईई की तैयारी के लिए कोचिंग में प्रवेश को लेकर 22 दिसंबर को परीक्षा होगी। बिहार बोर्ड ने इसे लेकर निर्देश दिया है। आवासीय और गैर आवासीय कोचिंग दोनों के लिए यह परीक्षा होगी।

आधे घंटे पहले तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। एक पाली में यह परीक्षा होगी। इस परीक्षा में चयनित छात्र-छात्राओं को बिहार बोर्ड की ओर से नीट और जेईई की नि:शुल्क कोचिंग कराई जाएगी। सत्र 2025-27 के लिए यह परीक्षा ली जा रही है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में दो केन्द्रों पर यह परीक्षा होगी। चैपमैन और बीबी कॉलेजिएट को केन्द्र बनाया गया है। दोनों केन्द्रों पर लगभग एक हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।

दोनों कोर्स के लिए चार-चार सेट में मिलेगा प्रश्नपत्र

बोर्ड ने निर्देश दिया है कि दोनों कोर्स के लिए चार-चार सेट में प्रश्नपत्र मिलेगा। बैंक से प्रश्नपत्र की निकासी 10 बजे के बाद की जाएगी। केन्द्र पर इसे 10.30 तक पहुंचा देना है। बोर्ड ने केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों के सामने 10.50 से 11 बजे के बाद प्रश्नपत्र खोला जाएगा। इसपर वीक्षक के साथ ही दो परीक्षार्थियों का भी हस्ताक्षर लिया जाएगा। परीक्षार्थियों का फोटोयुक्त एडमिट कार्ड जारी किया जा रहा है। एडमिट कार्ड के साथ एक वैध आईडी भी लेकर परीक्षार्थी आएंगे। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि परीक्षा खत्म होने से पहले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें