बेवजह घूमना पड़ा महंगा, 809 से वसूला डेढ़ लाख जुर्माना
लॉकडाउन में शुक्रवार को बेवजह घूमने पर 809 लोगों से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये जुर्माना वसूला। एसएसपी जयंतकांत ने जुर्माना के संबंध में रिपोर्ट जारी की...
मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता
लॉकडाउन में शुक्रवार को बेवजह घूमने पर 809 लोगों से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये जुर्माना वसूला। एसएसपी जयंतकांत ने जुर्माना के संबंध में रिपोर्ट जारी की है। शहरी क्षेत्र में सुबह 10 बजे और ग्रामीण क्षेत्र में दोपहर 12 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। अधिकांश लोग घर में ही रहे।
इससे पहले सुबह छह से 10 बजे के बीच दूध, सब्जी और किराना दुकानों पर भीड़ रही। कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अभाव भी दिखा। जूरनछपरा स्थित निजी अस्पताल व नर्सिंग होम में इलाज कराने वालों का तांता लगा रहा। मोतीझील, सरैयागंज, अखाड़ाघाट रोड में जाम भी लगा। 10 बजते ही सड़कों पर पुलिस की गाड़ियों के सायरन गूंजने लगे। पुलिस की ओर से माइकिंग भी की जा रही थी। दुकानों को बंद कराया जा रहा था। ब्रह्मपुरा, नगर, मिठनपुरा, बेला व काजी मोहम्मदपुर पुलिस माइकिंग करती दिखी। कई जगहों पर क्यूआरटी को लाठियां भी चटकानी भी पड़ी। बेवजह घूमनेवालों को हड़काया। ठेला-खोमचे वालों पर भी पुलिस सख्त रही। क्यूआरटी ने जीरोमाइल, नगर थाना क्षेत्र, क्लब रोड व भगवानपुर में सख्ती दिखाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।