महाराष्ट्र और बिहार जीत पर भाजपा ने मनाया जश्न
फोटो : - कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी, मिठाई बांट दी बधाई - जुब्बा साहनी
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। महाराष्ट्र विधानसभा और बिहार उपचुनाव में एनडीए को मिली जीत पर शनिवार को जिला भाजपा ने जुब्बा साहनी पार्क के पास जश्न मनाया। जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और लड्डू बांटकर एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। जिलाध्यक्ष के अलावा मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, गोबिंदगंज विधायक सुनिल मणि तिवारी, विधायक रामसूरत राय, पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह, पूर्व विधायक बेबी कुमारी भी जश्न में शामिल रहे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी की लहर विद्यमान है। वे देश को विकास के जिस रास्ते पर ले जा रहे हैं, 2047 तक भारत विकसित देश बनेगा। इस बात को महाराष्ट्र व बिहार की जनता ने भी समझा है। मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह सेमीफाइनल था, आगे 2025 का फाइनल भी जीतेंगे।
मौके पर महामंत्री सचिन कुमार, उपाध्यक्ष अंकज कुमार, विशेश्वर शंभू, रामनरेश मालाकार, जिला मंत्री धनंजय झा, नंदकिशोर पासवान, कनक मणि, मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, डॉ. साकेत शुभम, प्रवक्ता सत्यप्रकाश भारद्वाज, मनोज कुमार पिंटू, युवा मोर्चा अध्यक्ष भारत रत्न यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता प्रद्धुमन राणा, टिंकू शुक्ला, शांतनु शेखर, सुजीत कुमार, मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह, नंद किशोर ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।
------------
विकास की वजह एनडीए को मिली जीत
मुजफ्फरपुर। बिहार में चार सीटों के उपचुनाव में एनडीए की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के कारण विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जो सुशासन की सरकार चल रही है, उसी का परिणाम है कि मतदाताओं ने एनडीए उम्मीदवारों को विजय बनाया है। उपचुनाव के परिणाम ने यह साबित कर दिया कि 2025 में पुनः एनडीए की सरकार बनेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।