Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNBPDCL Initiates Construction of 42 New Power Substations to Prevent Power Tripping in North Bihar

मुजफ्फरपुर में दो सहित 14 जिलों में बनेंगे 42 पावर सब स्टेशन

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) ने बिजली ट्रिपिंग और ब्रेक डाउन रोकने के लिए 42 नए पावर सब स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है। इसमें 457 करोड़ से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 17 Feb 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर में दो सहित 14 जिलों में बनेंगे 42 पावर सब स्टेशन

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) ने बिजली ट्रिपिंग और ब्रेक डाउन रोकने के लिए पहल शुरू की है। इसको लेकर मुजफ्फरपुर सहित नौ अंचलों के 14 जिलों में 42 नए पावर सब स्टेशन बनाए जाएंगे। इसपर 457 करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी। कंपनी अपने स्तर से पीएसएस निर्माण के लिए जगह की तलाश में जुटी है। वैसी जगह खोजी जा रही, जहां वर्तमान पीएसएस पर अधिक लोड है।

एनबीपीडीसीएल के पत्र के अनुसार नया पीएसएस 33/11 केवीए क्षमता का होगा। यह मुजफ्फरपुर अंचल के मुजफ्फरपुर व सीतामढ़ी में दो-दो, मोतिहारी के पूर्वी चंपारण में तीन और पश्चिम चंपारण में एक, समस्तीपुर के समस्तीपुर में दो, दरभंगा अंचल के दरभंगा में दो और मधुबनी में चार पीएसएस का निर्माण होगा। इसके अलावा पूर्णिया, किशनगंज, सहरसा, छपरा, बेगूसराय में भी पीएसएस का निर्माण होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें