Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNavodaya Vidyalaya Entrance Exam Conducted in Muzaffarpur with 1300 Absentees

जिले में 9 केंद्रों पर हुई नवोदय की प्रवेश परीक्षा

मुजफ्फरपुर में नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा शनिवार को नौ केंद्रों पर आयोजित की गई। इस परीक्षा में 4787 परीक्षार्थियों में से 3464 उपस्थित रहे, जबकि 1300 से अधिक अनुपस्थित रहे। छात्रों ने सवालों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 18 Jan 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में नौ केंद्रों पर शनिवार को नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। इसमें 1300 से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कक्षा 6 में नामांकन के लिए यह परीक्षा हुई।

परीक्षा देकर निकल रहे बच्चों ने सवालों को आसान बताया। हालांकि, अलग-अलग केंद्रों पर छात्रों की प्रतिक्रिया अलग-अलग रही। बीबी कॉलेजिएट, मुखर्जी सेमिनरी, चैपमैन स्कूल समेत अन्य केंद्रों से परीक्षा देकर निकल रहे बच्चों ने कहा कि रीजनिंग के सवाल थोड़े कठिन थे। वहीं, कई छात्रों ने कहा कि मैथ का सवाल उन्हें ज्यादा कठिन लगा। जिले में नौ केंद्रों पर 4787 परीक्षार्थी आवंटित थे। इसमें से 3464 ही शामिल हुए। विभिन्न केंद्रों पर 100 से 200 तक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दो घंटे की परीक्षा ली गई। इसमें मानसिक योग्यता, अंक गणित, भाषा से सवाल पूछे गए। सबसे अधिक सवाल मानसिक योग्यता से ही पूछे गए। ओएमआर शीट पर परीक्षा ली गई। डीईओ ने कहा कि जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें