स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लें : डॉ. आरएन
सरैया के जैतपुर स्थित एसआरपीएस कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन डॉ. मधु सिंह और डॉ. आरएन ओझा ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वास्थ्य और...
सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के जैतपुर स्थित एसआरपीएस कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ. मधु सिंह और पूर्व कुलसचिव डॉ. आरएन ओझा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार सिंह और मंच संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विनोद आजाद ने किया। डॉ. आरएन ओझा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर कार्य करने की सलाह दी। सीसीडीसी डॉ. मधु सिंह ने राष्ट्रीय युवा दिवस की महत्ता और भारतीय लोकतंत्र की पहलुओं को रेखांकित किया। प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।