Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNational Seminar on Cultural Nationalism at BRA Bihar University

भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के ऐतिहासिक विकास पर सेमिनार आज

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 'भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का ऐतिहासिक विकास' विषय पर 17-18 फरवरी को दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 16 Feb 2025 05:54 PM
share Share
Follow Us on
भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के ऐतिहासिक विकास पर सेमिनार आज

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के राजनीति विज्ञान विभाग में सोमवार से इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टॉरिकल रिसर्च की तरफ दो दिवसीय सेमिनार का किया जाएगा। राष्ट्रीय सेमिनार का मुख्य विषय ‘भारत में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का ऐतिहासिक विकास है।

विवि राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक प्रो नीलम कुमारी ने बताया कि 17 व 18 फरवरी को सेमिनार होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव होंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता वीसी प्रो. दिनेश चंद्र राय करेंगे। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर बीज वक्तव्य राजनीति विज्ञान विभाग, दिल्ली विवि के वरिष्ठ प्रोफेसर संगीत कुमार रागी प्रस्तुत करेंगे।

दूसरे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा के पूर्व सदस्य प्रो.राकेश सिन्हा होंगे। कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम के समन्वयक डॉ दिलीप कुमार एवं आयोजन सचिव डॉ अमर बहादुर शुक्ला बनाए गए हैं। आयोजन कमेटी में डॉ भारती सहेता, डॉ दिलीप कुमार, डॉ कांतेश कुमार, और डॉ रक्षा सिंह अपनी मुख्य भूमिका निभाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें