राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के पूर्व संध्या पर कार्यक्रम
मुजफ्फरपुर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के सभागार में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान औषधीय पौधों का वितरण किया गया। अतिथियों ने...
मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आमगोला रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के सभागार में रविवार शाम राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान अतिथियों के बीच औषधीय पौधों का वितरण किया गया।
ब्रह्माकुमारीज व रोटरी आम्रपाली के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में बिहार-झारखंड की मुख्य निदेशिका राजयोगिनी बीके रानी ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा मूल चिकित्सा है। डॉ. बीएल सिंघानिया ने कहा कि हम संकल्प करें कि प्रकृति के नियमों का पालन-पोषण और संरक्षण करेंगे। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण शाह ने प्रकृति के पांच तत्वों के लाभ की जानकारी दी। उप महापौर डॉ. मोनालिसा ने कहा कि प्रकृति प्रदत्त चीजों का उपयोग करना चाहिए। मौके पर डॉ. नवीन कुमार, बीएल लाहौरी, एचएल गुप्ता, डॉ. रामजी प्रसाद, रमेश केजरीवाल, डॉ. विपिन कुमार पाठक, रोटेरियन मृदुल कांत, नवल किशोर प्रसाद, संजय मेहरोत्रा, गोपाल फलक, बीके सीता, बीके संजीव, बीके पुष्पा, वंदना लोकेश आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।