Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNational Medical Commission Directs Formation of Expert Committee for PG Education Quality in Medical Colleges

मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई की गुणवत्ता के लिए बनेगी कमेटी

नेशनल मेडिकल कमीशन ने मेडिकल कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया है। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य ने बताया कि पहले से ही एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 3 Feb 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई की गुणवत्ता के लिए बनेगी कमेटी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता मेडिकल कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई की गुणवत्ता के लिए विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाई जायेगी। इसका निर्देश नेशनल मेडिकल कमीशन ने श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज समेत सभी मेडिकल कॉलेजों को दिया है।

श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य प्रो. आभा रानी सिन्हा ने बताया कि पीजी की पढ़ाई में गुणवत्ता बनाये रखने के लिए पहले से ही कमेटी का गठन कॉलेज में है। अगर मेडिकल कमीशन फिर से कमेटी के गठन की बात कर रहा है तो विशेषज्ञों की कमेटी का गठन किया जायेगा। नेशनल मेडिकल कमीशन ने कहा है कि मेडिकल कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई की गुणवत्ता जरूरी है। इसलिए सभी मेडिकल कॉलेजों में विशेषज्ञों की एक कमेटी बनाई जाये। नेशनल मेडिकल कमीशन ने 15 दिनों के भीतर कमेटी में शामिल विशेषज्ञों की सूची भेजने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें