Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNational Lok Adalat Meeting Held in Muzaffarpur for March 8

बीमा कंपनियों के पैनल अधिवक्ताओं संग बैठक

मुजफ्फरपुर में 8 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर एडीआर भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में न्यायाधीशों और बीमा कंपनियों के पैनल अधिवक्ताओं ने भाग लिया। अधिकारियों ने अधिक से अधिक दावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 22 Feb 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
बीमा कंपनियों के पैनल अधिवक्ताओं संग बैठक

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अगले 8 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर शुक्रवार को एडीआर भवन में सरकारी व निजी बीमा कंपनियों की बीमा कंपनी के पैनल अधिवक्ताओं संग बैठक हुई। यह बैठक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्वेता कुमारी सिंह के निर्देशानुसार हुई।

बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राज कपूर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, चतुर्थ (पश्चिमी) मृत्युंजय कुमार, प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपाल प्रसाद गुप्ता एवं विनय कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मौजूद रहे। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गोपाल प्रसाद गुप्ता ने अधिकारियों को अधिक से अधिक दावा वाद मामलों का निष्पादन लोक अदालत में कराने की बात कही। पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत से अधिक दावा वादों का निष्पादन कराने का आग्रह किया गया।

बैठक में न्यू इण्डिया इंश्यूरेंस के सुनील कुमार सिंह, नेशनल इंश्यूरेंस कम्पनी के ज्ञानधीर कुमार एवं ओरिएण्टल इंश्योरेंस के काजू प्रसाद उपस्थित रहे। वहीं पैनल अधिवक्ताओं में मुख्य रूप से दीपक कुमार श्रीवास्तव, रंजीत भट्ट, नेयाज अहमद अशरफ, दिनेश कुमार, शंभु शरण, विनोद कुमार, रणविजय कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें