Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNalanda Open University Study Center to Open Soon at Jeevach College

जीवछ कॉलेज में खुलेगा नालंदा विवि का स्टडी सेंटर, टीम ने लिया जायजा

मोतीपुर के जीवछ कॉलेज में नालंदा ओपेन विवि का स्टडी सेंटर जल्द खुलने जा रहा है। विवि के कुलपति के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया। इस सत्र से इंटरमीडिएट, पीजी और यूजी पाठ्यक्रमों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 19 Nov 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता।  जीवछ कॉलेज में जल्द नालंदा ओपेन विवि का स्टडी सेंटर खुलेगा। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को विवि के कुलपति संजय कुमार के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया। प्रो. पीके दयाल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने इस दौरान कॉलेज की शैक्षणिक गतिविधियों को भी जाना।

इस दौरान नालंदा विवि के स्टडी विभाग के प्रधान प्रो. सर्फराज एवं प्रो. पल्लवी ने बताया कि कॉलेज में इसी सत्र से इंटरमीडिएट, पीजी एवं यूजी की पढ़ाई के लिए नामांकन कोर्ड जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। इसके एक सप्ताह के बाद नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। डिप्लोमा कोर्स की भी पढ़ाई शुरू की जाएगी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामनरेश पंडित रमन ने बताया कि नालंदा विवि का सेंटर खुलने से कामकाजी महिलाओं समेत छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी। वे घर बैठे स्टडी सेंटर के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं। इससे पहले प्राचार्य डॉ. रमन के द्वारा टीम के सभी सदस्यों को शॉल व बुके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ. अंबुजेश मिश्र, अरविंद तिवारी, प्रो. जयपाल, प्रो. आशा आदि थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें