नालंदा ज्ञानकुंभ के लिए बीआरएबीयू से रथ रवाना
रथ की रवानगी से पहले वीसी ने की पूजा 16 से 18 तक नालंदा में
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नालंदा में 16 से 18 नवंबर तक होने वाले नालंदा ज्ञानकुंभ के लिए बुधवार को बीआरएबीयू से ज्ञानकुंभ रथयात्रा को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने रवाना किया। इससे पहले कुलपति आवास में कलश की पूजा की गई। पूजा में कुलपति की धर्मपत्नी विभा राय भी शामिल थीं। पूजा के बाद कुलपति आवास से लंगट सिंह महाविद्यालय के आचार्य जेबी कृपलानी सभागार में ज्ञानकुंभ यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कुलपति ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा का अनुशीलन एवं समावेशन वर्तमान समय की मांग है। ज्ञानकुंभ यात्रा में इन विषयों को केंद्र में रखकर विकसित भारत की रूपरेखा पर विमर्श किया जाएगा। मौके पर कुलानुशासक प्रो. (डॉ) विनय शंकर राय, कुलसचिव डॉ. अपराजिता कृष्णा, एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो.(डॉ) ओमप्रकाश राय, आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्या प्रो.ममता रानी सहित विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी, स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष, सभी प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
जानकी जन्मस्थली के लिए प्रस्थान कर गई यात्रा :
ज्ञानकुंभ रथयात्रा सर्वप्रथम जानकी जन्मस्थली सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान कर गई है। वहां पहुंचने के बाद मां जानकी जन्मस्थली से जल-मिट्टी लेने का कार्यक्रम 13 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। 14 नवंबर को गोयनका कॉलेज से यात्रा शिवहर के लिए प्रस्थान करेगी। उसी दिन शिवहर से यह यात्रा एलएनडी कॉलेज, मोतिहारी के लिए प्रस्थान करेगी। ज्ञानकुंभ में देश-विदेश के अनेक विद्वान शामिल होंगे। ज्ञानकुंभ में कुलपति प्रो. (डॉ) दिनेश चंद्र राय की उपस्थित महत्वपूर्ण रहेगी। यह संपूर्ण ज्ञानकुंभ यात्रा एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. राजेश्वर कुमार के संयोजन में पूर्ण होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।