Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरNalanda Gyan Kumbh 2024 Over 12 Principals Invited for Educational Event

नालंदा ज्ञानकुंभ में कुलपति समेत एक दर्जन प्राचार्य को आमंत्रण

नालंदा ज्ञानकुंभ 2024 के लिए बीआरए बिहार विवि के कुलपति समेत एक दर्जन से अधिक प्राचार्यों को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम 18 नवंबर 2024 को नालंदा विश्वविद्यालय, राजगीर में होगा। इसमें 13 राज्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 16 Nov 2024 09:53 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नालंदा ज्ञानकुंभ के लिए बीआरए बिहार विवि के कुलपति समेत एक दर्जन से अधिक प्राचार्य को आमंत्रित किया गया है। 18 नवंबर 2024 तक नालंदा विश्वविद्यालय, राजगीर में होने वाले इस ज्ञानकुंभ को लेकर शनिवार को विवि के मिनी सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ।

बताया गया कि इसमें पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के 13 राज्यों की सहभागिता प्रत्यक्ष रूप से रहने वाली है। वहीं, देश के सभी प्रांतों से एक हजार से अधिक शिक्षाविद और 200 से अधिक शैक्षिक संस्थानों की सहभागिता इसमें होगी। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के भारतीय भाषा मंच के राष्ट्रीय संयोजक और नालंदा ज्ञानकुंभ के संयोजक डॉ. राजेश्वर कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के तीन हिस्से हैं। प्रतियोगिता, प्रदर्शनी और परिसंवाद। आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष परमेंद्र कुमार वाजपेयी कुलपति जयप्रकाश विवि, छपरा ने कहा कि इसमें शैक्षिक नवाचारों से संबंधित सैकड़ों स्टॉल लगाए गए हैं। इसमें शामिल होने के लिए बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय, कुलसचिव डॉ. अपराजिता कृष्णा, प्रॉक्टर प्रो. विनय शंकर राय, प्रो. राजीव कुमार, एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय, आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी, आरडीएस कॉलेज से प्रो. अनिता सिंह, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. शरदेंदु शेखर सहित लगभग एक दर्जन प्राचार्यों को निमंत्रित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें