नालंदा ज्ञानकुंभ के लिए बिहार विवि से निकलेगा ज्ञान रथ
मुजफ्फरपुर से 200 और उत्तर बिहार से 100 लोग नालंदा ज्ञान कुंभ में भाग लेने के लिए रवाना होंगे। यह रथ यात्रा 16 से 18 तक चलेगी। आयोजन में शिक्षाविदों का एक समूह भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा देने के...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नालंदा में आयोजित होने वाले ज्ञान कुंभ के लिए बीआरएबीयू से रथ रवाना होगा। इसका नाम नालंदा ज्ञान कुंभ कलश रथ यात्रा रखा गया है। उत्तर बिहार से 200 और मुजफ्फरपुर से 100 लोग इस ज्ञान कुंभ में जाएंगे।
आयोजन के उपाध्यक्ष कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय हैं और संयोजक एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राजेश्वर कुमार। इस संबंध में सोमवार को विवि में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज प्रो. राजीव कुमार, प्रो. राजीव कुमार झा, डॉ. राजेश्वर कुमार शामिल थे। डॉ. राजेश्वर ने बताया कि ज्ञान कुंभ में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय के क्रियान्वयन पर क्रेंद्रित बिहार से एक हजार शिक्षाविद शपथ पत्र देंगे। इस शपथ पत्र में वह बताएंगे कि वे अपने संस्थान में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की स्थापना करेंगे। इसके तहत भारतीय भाषाओं में शिक्षा को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस ज्ञान कुंभ में बिहार विवि की ओर से एक कलश मुरादाबाद के कारीगरों से तैयार कराया गया है। ज्ञानकुंभ 16 से 18 तक चलेगा। इस कुंभ में बिहार और झारखंड के राज्यपाल, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री, विधान परिषद के सभापति, शिक्षाविद अतुल कोठारी, इतिहासकार प्रो. बसंत शिंदे, प्रो. संगीत रागी, संजय पासवान, पद्मश्री डॉ. सीपी ठाकुर, डॉ. आरएन सिंह मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।