दो दिन से गायब पंच का बूढ़ी गंडक में मिला शव, हंगामा
मुजफ्फरपुर के अहियापुर की शेखपुर पंचायत से लापता पंच अविनाश कुमार का शव अखाड़ाघाट पुल के नीचे मिला। परिजनों ने हत्या का शक जताया, जबकि पुलिस इसे डूबने का मामला मान रही है। अविनाश के शव पर खून के निशान...
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अहियापुर की शेखपुर पंचायत से बीते दो दिनों से लापता वार्ड दो के पंच अविनाश कुमार उर्फ कन्हैया (30) का शव शनिवार को अखाड़ाघाट पुल के नीचे कर्पूरी नगर के पास मिला। इसकी सूचना मिलते ही शेखपुर से परिजन और मोहल्ला के लोग मौके पर जुट गए। यहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। पुलिस को शव जब्त नहीं करने दिया और उठाकर आवास पर ले गए। वहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने पर परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए माने। इसके बाद सिकंदरपुर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया।
परिजन हत्या कर शव को नदी में फेंके जाने की आशंका जता रहे हैं। वहीं, सिकंदरपुर पुलिस प्रारंभिक जांच के आधार पर इसे डूबने से मौत बता रही है। पंच अविनाश के परिजनों का कहना है कि नाक व मुंह से खून आ रहा था। गले और हाथ पर हल्के जख्म के निशान थे। सोने की हनुमानी और मोबाइल गायब है। वहीं, सिकंदरपुर थानाध्यक्ष रमन राज ने बताया कि शव पर किसी तरह के बाहरी जख्म का कोई निशान नहीं हैं। अब पोस्टमार्टम से ही स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई है।
शेखपुर निवासी पूनम देवी ने बताया कि उसका पुत्र अविनाश पंचायत में पंच था। वह आत्महत्या नहीं कर सकता है। उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है। अविनाश गुरुवार देर शाम में घर से निकला था। इसके बाद वह लौटकर नहीं आया। काफी खोजबीन की गई। 24 घंटे खोजबीन में गुजर गए। इसलिए शुक्रवार को थाना में उसकी गुमशुदगी की सूचना नहीं दी गई। शनिवार को थाना में आवेदन देने जा रहे थे तभी 11:30 बजे नदी में शव मिलने की सूचना आई। मौके पर पहुंचे तो अविनाश का शव था। अविनाश दो भाइयों में बड़ा था। उससे बड़ी एक बहन है, जिसकी शादी हो चुकी है। पोस्टमार्टम के बाद शाम में शव आने पर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।