Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur University Teacher Disciplinary Committee Meeting Addresses Complaint Against Professors

अनुशासन समिति ने दो शिक्षकों की वरीयता के विवाद में जाना पक्ष

मुजफ्फरपुर में बीआरए बिहार विवि की शिक्षक अनुशासन समिति की बैठक हुई। कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में शिकायतकर्ता को बिना प्रमाण शिक्षक पर आरोप लगाने का दोषी ठहराया गया। पीजी विभाग के दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 13 Feb 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
अनुशासन समिति ने दो शिक्षकों की वरीयता के विवाद में जाना पक्ष

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में गुरुवार को शिक्षक अनुशासन समिति की बैठक कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय की अध्यक्षता में हुई। इसमें सदस्य के तौर पर रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण और डीन मानवीकी प्रो. सतीश चंद्र राय मौजूद थे। इस दौरान एक पीजी विभाग के दो शिक्षकों की वरीयता के विवाद को लेकर आई शिकायत पर चर्चा की गई। इसमें शिकायतकर्ता से बिना विवि को संज्ञान में दिए अपना आरोप पत्र राजभवन भेजने का कारण पूछा गया। इस मामले में विवि ने एक कमेटी भी बनाई थी। कमेटी के बुलाने के बाद भी शिकायतकर्ता अपना पक्ष रखने उपस्थित नहीं हुए था। बैठक में शिकायतकर्ता को बिना प्रमाण के शिक्षक पर आरोप लगाने का दोषी ठहराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें