Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur University Printer Malfunction Harms Student Migration Process

विवि में नये प्रिंटर से नहीं निकल रहा माइग्रेशन

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के रजिस्ट्रेशन सेक्शन में नया प्रिंटर खराब हो गया है, जिससे छात्रों को माइग्रेशन प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। प्रिंट की गुणवत्ता खराब है, और कई कागज खराब हो रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 22 Nov 2024 07:02 PM
share Share

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के रजिस्ट्रेशन सेक्शन में आया नया प्रिंटर काम नहीं कर रहा है। प्रिंटर की खराबी का खामियाजा छात्र भुगत रहे हैं। प्रिंटर से जो माइग्रेशन निकाला जा रहा है, उसका प्रिंट काफी खराब है।

छात्रों का कहना है कि प्रिंटर से जो माइग्रेशन निकल रहा है उसका इंक फैला हुआ है, जिससे कई अक्षरों को पढ़ने में परेशानी हो रही है। विवि सूत्रों ने बताया कि प्रिंटर खराब होने से माइग्रेशन के एक प्रिंट को निकालने में तीन से चार कागज खराब हो रहे हैं। चार कागज खराब होने के बाद छात्रों को माइग्रेशन दिया जा रहा है। प्रिंटर का एक उपकरण खराब हो जाने के कारण माइग्रेशन का प्रिंट ठीक नहीं आ रहा है। विवि में बड़ी संख्या में छात्र माइग्रेशन के लिए पहुंच रहे हैं। खराब प्रिंटर से माइग्रेशन के अलावा रजिस्ट्रेशन में भी परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें