Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरMuzaffarpur University Prepares for East Zone Youth Festival with Selection Process

ईस्ट जोन प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया 25 से

मुजफ्फरपुर के बीआरएबीयू में सांस्कृतिक समिति की बैठक में ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल प्रतियोगिता के लिए बिहार विवि के छात्रों की चयन प्रक्रिया 25 से 29 नवंबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कोलकाता के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 11 Nov 2024 10:24 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू में सोमवार को सांस्कृतिक समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने की। बैठक में समिति के समन्वयक प्रो. इंदुधर झा, डॉ. पयोली, डॉ. अमर बहादुर शुक्ला मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि कोलकाता के सिस्टर निवेदिता विवि में आठ जनवरी से होने वाली ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल प्रतियोगिता के लिए बिहार विवि में छात्रों की चयन प्रक्रिया 25 से 29 नवंबर तक होगी। चयन प्रक्रिया अलग-अलग कॉलेजों की जगह विवि परिसर में ही होगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छह जनवरी को विवि की टीम कोलकाता रवाना होगी। इस प्रतियेागिता में विवि की तरफ से 50 छात्र शामिल होंगे। ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में वाद विवाद, क्विज, पेंटिंग, कोलाज, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, स्पॉट फोटोग्राफी, इंस्टॉलेशन, मेहंदी, रंगोली, गायन जैसी प्रतियोगिताएं होंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें