Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur University PG Admission Second Merit List Sees 3651 Students Selected

पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट में 1100 छात्रों ने लिया दाखिला

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू की दूसरी मेरिट लिस्ट में 3651 छात्रों का चयन हुआ है। सोमवार को दाखिले का कार्य समाप्त हो गया, जिसमें कुल 7700 छात्रों का दाखिला हो चुका है। विवि में 11 हजार सीटों के लिए 26...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 10 March 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट में 1100 छात्रों ने लिया दाखिला

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में दूसरी मेरिट लिस्ट का पीजी में दाखिला सोमवार को खत्म हो गया। पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट में 1100 छात्रों के दाखिले का अपडेट शाम छह बजे तक हो चुका था। दूसरी मेरिट लिस्ट में 3651 विद्यार्थियों का चयन किया गया था। पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट मिलाकर अबतक 7700 छात्रों का दाखिला हो चुका है।

बिहार विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने से पहले छात्रों को एडिट का मौका दिया जायेगा ताकि छात्र अपने विषय बदल सकें। विवि में पीजी की 11 हजार सीटों पर दाखिला लिया जाना है। दाखिले के लिए 26 हजार छात्रों ने आवेदन किया था। पहली मेरिट लिस्ट में 10 हजार 885 छात्रों के नाम जारी किये गये थे, जिनमें 6600 छात्रों ने दाखिला लिया था। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। पीजी में अबतक सबसे अधिक दाखिला कॉमर्स, हिस्ट्री और हिन्दी में हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें