Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur University Guest Teacher Transfer Controversy Irregularities Uncovered

स्थाई शिक्षक को अतिथि बनाकर कर दिया तबादला

मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू में अतिथि शिक्षकों के तबादले में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। कुछ स्थायी शिक्षकों का तबादला अतिथि शिक्षक के रूप में किया गया है। रजिस्ट्रार ने बताया कि कई अनियमितताएं हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 16 Dec 2024 07:07 PM
share Share
Follow Us on

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में पिछले दिनों हुए अतिथि शिक्षकों के तबादले में गड़बड़ी सामने आई है। कुछ अतिथि शिक्षक जिनकी नियुक्ति स्थाई शिक्षक के तौर पर हो गई थी, उनका तबादला भी अतिथि शिक्षक की जगह कर दिया गया है। ऐसे शिक्षकों की संख्या तीन है।

रजिस्ट्रार प्रो. अपराजिता कृष्ण ने बताया कि अतिथि शिक्षकों के तबादले में कई गड़बड़ियां हैं, इसलिए पूरे तबादले को फिर से किया जा रहा है। अतिथि शिक्षक के तबादले में दो ऐसे शिक्षकों का भी तबादला कर दिया गया है, जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक थी।

पिछले दिनों विवि में 34 अतिथि शिक्षकों का तबादला किया गया था। इनमें कुछ शिक्षकों का कहना है कि उनका वैशाली से सीधे बगहा कर दिया गया। इन शिक्षकों ने भी तबादले के बाद रजिस्ट्रार के कार्यालय में आवेदन दिया था। तबादले की गड़बड़ी के बाद सूची चेक करने वाले कर्मचारियों के सिर ठीकरा फोड़ा जा रहा है। बिहार विवि में अतिथि शिक्षकों के तबादले के साथ कर्मचारियों के भी टेबुल ट्रांसफर किये गये थे। इस तबादले पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि बिहार विवि में जल्द ही कुछ और कर्मियों को एक जगह से दूसरी जगह तबादला किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें